फरीदाबाद, 7 अक्टूबर। अखिल भारतीय कांग्रेस सामाजिक संगठन के द्वारा एडवोकेट निबरास अहमद को समाजिक हित में काम करने के लिए महात्मा गांधी इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित करने पर उनका फरीदाबाद में फ़ूल-माला पहना कर स्वागत किया गया। इस मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस समाजिक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कुमार जांगड ने कहा कि निबरास अहमद बहुत ही नेक दिल व्यक्ति हैं। वे समाज और देश के कार्य के लिए हमेशा ही तत्पर रहते हैं। उन्होंने फरीदाबाद सहित पूरे हरियाणा का नाम रोशन किया है। उनको यह सम्मान मिलने से फरीदाबाद के लोग भी अपने आप को सम्मानित और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। निबरास अहमद को यह सम्मान गांधी जयंती के अवसर पर दिल्ली स्थित कंस्टीट्यूशन क्लब में मिला। उन्होंने बताया कि ये सम्मान देश भर के कुछ चुनिंदा लोगों को दिया जाता है। जो कि देश की एकता, अखंडता और सद्भावना के लिए काम करते हैं। इस मौके पर पर एडवोकेट निबरास अहमद ने कहा कि कोई भी देश तभी तरक्की करता है। जब देश में सद्भावना हो, चारों तरफ अमन चैन हो। इतिहास गवाह है कि जिन देशों में अराजकता और अस्थिरता है वो देश जबरदस्त गरीबी व लाचारी में है
फरीदाबाद, 28 अप्रैल। पुलिस आयुक्त ओपी सिंह द्वारा अपराधियों की धरपकड़ करके अपराधों पर लगाम कसने के दिशा-निर्देशों के तहत कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच DLF ने 2 दिन पहले हुए नर्स हत्याकांड में आरोपी को पलवल से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम पवन है जिसकी आयु 26 वर्ष है और वह पलवल के शेखपुर नंगलिया का रहने वाला है।
घटना सोमवार शाम की है जब आरोपी ने 24 वर्षीय मृतक नर्स को फरीदाबाद के सेक्टर 7 स्थित ओयो होटल में उसकी हत्या की नीयत से बातचीत के बहाने बुलाया था।
लड़की को मारने के इरादे से आरोपी यूपी से किसी अनजान व्यक्ति से एक देसी पिस्टल खरीद कर लाया था। जब युवती आरोपी से मिलने होटल में गई तो आरोपी ने लड़की को मारने की नीयत से उस पर पिस्तौल तान दी परंतु पिस्तौल में कारतूस फंसने की वजह से वह फायर नहीं कर पाया।
जब आरोपी लड़की को पिस्तौल से मारने में कामयाब नहीं हुआ तो उसने गला घोट कर लड़की की हत्या कर दी और रोटी लेने के बहाने मौके से फरार हो गया।
काफी समय तक जब आरोपी लौट कर नहीं आया तो होटल मालिक ने उनके कमरे में जाकर देखने की कोशिश की तो पाया की लड़की मृत हालत में बेड पर पड़ी हुई थी।
लड़की को मृत पाकर होटल मालिक ने पुलिस को सूचना दी जिस पर कार्रवाई करते हुए थाना सेक्टर 7 की पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और मौके से दो कारतूस व लड़की का दुपट्टा बरामद कर लिया।
इसके पश्चात लड़की के परिजनों को सूचना दी गई और लड़की के पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 7 में हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस आयुक्त ओपी सिंह ने मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए आरोपियों की धरपकड़ के आदेश दिए जिन पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने मुकदमा दर्ज होने के मात्र 4 घंटे के अंदर आरोपी पवन को पलवल के होडल से गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी को गिरफ्तार करके 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है जिसमें उससे मामले में गहनता से पूछताछ की जा रही है।
अभी तक हुई पूछताछ में सामने आया कि आरोपी का मृतक लड़की के साथ पिछले तीन-चार वर्षो से प्रेम प्रसंग चल रहा था। आरोपी लड़की से शादी करने के लिए दबाव बना रहा था। परंतु लड़की ने शादी से इंकार कर दिया और इसी वजह से आरोपी ने परेशान होकर लड़की की हत्या कर दी।
आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयोग देसी पिस्तौल बरामद किया गया है।
पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को कल अदालत में पेश करके जेल भेजा जाएगा।
Comments
Post a Comment