फरीदाबाद, 7 अक्टूबर। अखिल भारतीय कांग्रेस सामाजिक संगठन के द्वारा एडवोकेट निबरास अहमद को समाजिक हित में काम करने के लिए महात्मा गांधी इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित करने पर उनका फरीदाबाद में फ़ूल-माला पहना कर स्वागत किया गया। इस मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस समाजिक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कुमार जांगड ने कहा कि निबरास अहमद बहुत ही नेक दिल व्यक्ति हैं। वे समाज और देश के कार्य के लिए हमेशा ही तत्पर रहते हैं। उन्होंने फरीदाबाद सहित पूरे हरियाणा का नाम रोशन किया है। उनको यह सम्मान मिलने से फरीदाबाद के लोग भी अपने आप को सम्मानित और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। निबरास अहमद को यह सम्मान गांधी जयंती के अवसर पर दिल्ली स्थित कंस्टीट्यूशन क्लब में मिला। उन्होंने बताया कि ये सम्मान देश भर के कुछ चुनिंदा लोगों को दिया जाता है। जो कि देश की एकता, अखंडता और सद्भावना के लिए काम करते हैं। इस मौके पर पर एडवोकेट निबरास अहमद ने कहा कि कोई भी देश तभी तरक्की करता है। जब देश में सद्भावना हो, चारों तरफ अमन चैन हो। इतिहास गवाह है कि जिन देशों में अराजकता और अस्थिरता है वो देश जबरदस्त गरीबी व लाचारी में है
फरीदाबाद, 19 अप्रैल। लंबे समय से गैरहाजिर रहने और पुलिस ड्यूटी के दौरान अनियमितताएं बरतने वाले 24 एसपीओ को पुलिस उपायुक्त डॉ अर्पित जैन के आदेश पर बर्खास्त कर दिया गया है।
बर्खास्त किए गए एसपीओ फरीदाबाद के विभिन्न थानों में तैनात थे और काफी समय से गैरहाजिर चल रहे थे।
पुलिस उपायुक्त मुख्यालय ने आदेश जारी करते हुए इसकी जानकारी दें और बताया कि पुलिस ड्यूटी में तैनात कर्मचारी अनुशासन से बाधित होते हैं और उन्हें उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार ही उन्हें कार्य करना होता है परंतु कुछ कर्मचारी अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरतते हैं और लंबे समय तक गैर हाजिर रहते हैं।
पुलिस उपायुक्त ने इन आदेशों के माध्यम से जिले में कार्यरत सभी पुलिस कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी का अनुशासन में रहकर निर्वाहन करने का संदेश दिया है।
उन्होंने कहा कि अच्छा कार्य करने वाले कर्मचारियों को उच्च अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया जाता है और आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाती है।
उन्होंने कहा कि कोई भी पुलिसकर्मी अनुशासन की अवहेलना न करें और इमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करके समाज में शांति व्यवस्था स्थापित करने में अपना सहयोग दें।
Comments
Post a Comment